उत्तराखंड बद्रीनाथ का होनहार युवा सोमेश जो कि बद्रीनाथ से कन्याकुमारी हिमालय संरक्षण के संदेश के साथ साइकिल यात्रा पर निकले है उन्होंने आज डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से आवास में भेंट की।

डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमेश के लिये कहा:

सोमेश अपनी रोचक यात्रा को एक विशेष संदेश तथा उद्देश्य को लेकर देश वासियों के मध्य निकला है, विश्व की प्रेरणा – हिमालय।

स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, उन्नत भारत अभियानों की धारणा को आगे बढ़ाते हुए सोमेश हिमालय संरक्षण के साथ साथ सुख शांति और समृद्धि के लिए हिमालय में देश दुनिया के लोगों को आमंत्रित करने का भी संदेश प्रदान कर रहा है। इस युवक की हिमालय के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेने की जिज्ञासा से सुखद अनुभूति हुई।

मैं सोमेश की इस आस्था आध्यात्म ,रोमांच तथा उदेश्यपूर्ण देशव्यापी यात्रा के लिए अनेक अनेक शुभकामनाएं प्रदान करता हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here