दीपक भारद्वाज
सितारगंज। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमाएं सील की हुई हैं। पीलीभीत को जाने वाले मार्ग पर उत्तराखंड की सरकड़ा चौकी पुलिस, स्वास्थ विभाग, कोविड—19 की दृष्टि से नियुक्त मजिस्ट्रेट आदि ने सीमा क्षेत्र से सटे गांवों का निरीक्षण। सभी ने ग्रामीणों से घरों में ही रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि लॉकडाउन का कोई उल्लंघन करते पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कारवाही की जाएगी।
मालूम हो कोरोना वायरस से बचाव को प्रशासन ने सभी जिले तथा प्रदेशों की सीमाएं सील की हुई है। प्रशासन लगातार सीमावर्ती इलाकों में पैनी नजर बनाएं हुए है। लेकिन फिर कुछ नासमझ लोग घरों से बाहर आ जा रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सख्ती बतरनी शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज हरविंदर कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सीमा पर पहले से ही खायी खुदवा दी गई है। लेकिन अब सीमा पर पुलिस सारथी नियुक्त कर ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी सीमा पर नजर रखने को तैनात किया है। जबकि कोविड—19 को लेकर बनाए गए मजिस्ट्रट/ एसडीओ सिचाई खंड बीसी नैनवाल ने स्वास्थ्य विभाग के केके रतूड़ी, पुलिस जवानों को लेकर सीमावर्ती गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कोरोना वायरस से होने वाली महामारी के विषय में लोगों को बताया तथा उनसे लाकडाउन का पूरी तरह से पालन करने का आवाहन किया गया। इस टीम ने सरकडा पुलिस चौकी जो कि पीलीभीत मुख्य मार्ग पर है, पर उपस्थित रहकर आवश्यक कार्य से आने जाने वाले लोगों से भी पूछताछ की। इधर, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह ने बताया कि गरीब लोगों को नियमित रूप से भोजन और राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ विभाग के केके रतूड़ी, सिपाही बलवंत मनराल,भूपेंद्र सिंह,शम्भू प्रसाद,अमरदीप सिंह,व जितेंद्र राय आदि भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here