जोशीमठ नगर पालिका के रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर रविग्राम खेल मैदान में सेना वाहनों के पार्क होने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि जोशीमठ क्षेत्र का एक मात्र एक खेल मैदान रवि ग्राम में है जहां स्थानीय युवा क्रिकेट वॉलीबॉल दौड़ के लिए पहुंचते हैं लेकिन वर्तमान समय में वहां पर अलग-अलग बटालियन के वाहन सीमावर्ती क्षेत्रों के आवागमन के लिए पहुंच रहे हैं और खेल मैदान को पार्किंग स्थल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सेना और प्रशासन से मांग करते हैं कि सेना के वाहनों को कहीं दूसरी जगह पार्किंग के लिए स्थान दिया जाए ताकि सेना की गतिविधियों में भी परेशानी ना हो और स्थानीय खिलाड़ियों की खेल भावना को ठेस ना पहुंचे इस पूरे मामले में जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सेना ने प्रशासन से रवि ग्राम खेल मैदान में वाहनों को पार्किंग करने की अनुमति ली थी अगर स्थानीय लोगों को इस पार्किंग स्थल से परेशानी हो रही है तो सेना दूसरे स्थान पर पार्किंग स्थल का प्रयोग कर सकती है ज्ञापन में नगरपालिका के सभासद अमित सती, कांग्रेस के नेता कलम रतूड़ी, अतुल सती ईश्वर नौटियाल, अंशुल ,सौरभ, प्रदीप पवार, आदि ने हस्ताक्षर किए हैं
सेना द्वारा खेल मैदान को पार्किंग स्थल बनाने पर जताई आपत्ति
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...