ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्यरत स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी को लेकर पुलिस प्रशासन अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गया है, जबकि युवती के परिजन पुत्री की गुमशुदगी को लेकर काफी परेशान है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी एक 26 वर्षिय नर्स ऋषिकेश एम्स में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी, जो बीते 18 मई को ऋषिकेश के पशुलोक बैराज से देहरादून अपने घर के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुची, नर्स के घर नहीं पहुंचने से परेशान परिजनों ने ऋषिकेश कोतवाली पहुंच कर अपनी पुत्री की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी, वही पुलिस नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी को लेकर हर पहलू पर तलाशने में जुट गई है, हालांकि ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मार्ग पर स्थित सभी सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है, ताकि लापता हुई नर्स से जुड़ा कोई सुराग पुलिस के हाथ लग सके, वहीं पुलिस की माने तो वह जल्द ही लापता नर्स की बरामदगी की बात कह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here