अब राष्ट्रीय स्तर पर तेज होगी पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई, प्रभारी और सह प्रभारी किए गए नियुक्त

पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई तेज करने का निर्णय लिया गया। मोर्चा के सभी राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए।

पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई अब राष्ट्रीय स्तर पर और तेज की जाएगी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बीपी सिंह रावत ने की।

कई राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, गुजरात, तेलंगाना, हरियाणा, हिमाचल, बिहार के प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री, प्रदेश संयोजक भी बैठक में उपस्थित हुए।

बैठक में ज्वाइंट फोरम के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्र को बुलाया गया था। उन्होंने मोर्चा की कसरत की प्रशंसा की। बैठक में मुख्य रूप से ओपीएस बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया। सभी राज्यों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की गई।