Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड बाद अब देहरादून की सड़को पर तेज रफ्तार वाहन वालो पर तुरंत...

बाद अब देहरादून की सड़को पर तेज रफ्तार वाहन वालो पर तुरंत कार्रवाई होगी।

38
0

देहरादून:

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब देहरादून की सड़को पर तेज रफ्तार वाहन वालो पर तुरंत कार्रवाई होगी। नई व्यवस्था के तहत जब भी कोई वाहन तेज रफ्तार से चलेगा तो उसके मालिक के साथ नजदीकी थाना,पुलिस नियंत्रण कक्ष ओर गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा और उसके बाद वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।यह व्यवस्था सबसे पहले देहरादून से शुरू की जा रही है और देहरादून में टीम जगहों पर तेज गति ट्रैक करने वाले कैमरे लगाए गए है। साथ ही अगर यह ट्रायल सफल हो जाता है तो प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इस तरह की व्यवस्था शुरू की जाएगी।यातायात निदेशक एनएस नपलच्याल ने बताया है कि देहरादून में तीन जगहों पर ट्रायल के तहत शुरू किया है।जिसमे तेज रफ्तार वाहनों की तुरंत सूचना मिलते ही पुलिस वाहन पकड़ सकेगी।इससे सड़क हादसों में कमी आएगी और यह प्रयोग सफल रहा तो इसे दूसरे जिलों में भी लागू किया जाएगा।साथ ही यह कदम राज्य में सड़क सुरक्षा को मजबूत करेगा।

बाइट -एनएस नपलच्याल, निदेशक, यातायात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here