देश में अब अगले 1 महीने घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि ” हमें हर ज़िले का पूर्ण रूप से टीकाकरण करना है। मुझे विश्वास है की हम सब देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने व संपूर्ण टीकाकरण की तरफ साथ मिलकर काम करेंगे। राज्यों व UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की व COVID-19 टीकाकरण, कोविड प्रबंधन तथा PM आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लेकर सार्थक चर्चा हुई। अगले एक महीने ‘हर-घर दस्तक’ Door-to-Door टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।”
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की 103.53 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं।
• पिछले 24 घंटों में 13,451 नये मामले सामने आए हैं।
• मरीजों के ठीक होने की दर इस समय 98.19 प्रतिशत है जोकि मार्च 2020 के बाद से अधिकतम है।
• पिछले 24 घंटों में 14,021 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,35,97,339 हो गई है।
• सक्रिय मामले घटकर कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम रह गए हैं, वर्तमान में यह 0.48 प्रतिशत है जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
• भारत में सक्रिय मामले 1,62,661 हैं जोकि 242 दिनों में सबसे कम है।
• साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.22 प्रतिशत है जो कि पिछले 33 दिनों से 2 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
• दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.03 प्रतिशत है, यह पिछले 23 दिनों से 2 प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
• अब तक कुल 60.32 करोड़ जांच की गई है।