*उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2018 के सेमिफाइनल में पहुंची उत्तर रेलवे और देहरादून फुटबॉल एकेडमी (डीएफए)|*
देहरादून पैविलियन ग्राउंड से| 01.11.2018| *उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2018* में आज से क्वार्टर फाइनल के मैच शुरू हो गए| खेले गए दो रोचक मुकाबलों में आज देहरादून फुटबॉल एकेडमी, कांडली एरोज़ फुटबॉल क्लब से भिडी जिसमें देहरादून फुटबॉल एकेडमी 1-0 से विजेता रही| देहरादून फुटबॉल एकेडमी की ओर से आशीष भंडारी ने 55वें मिनट में बेहतरीन गोल दागा| आज के खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर रेलवे की टीम दून वैली फुटबॉल क्लब से भिडी| दोनों टीम बराबरी पर छूटने से मैच पैनेल्टी शूट आउट में गया| जिसमें उत्तर रेलवे 3-0 से विजयी बनी| उत्तर रेलवे के लिए सूरज कुमार, मयूर थापा और सूरज आनंद ने गोल स्कोर किए जबकि दून वैली फुटबॉल क्लब कोई भी गोल नहीं कर सकी| आज के मैच में *मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और जनमंच के अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा, प्रशांत प्रधान* रहे अन्य गणमान्य लोगों में मदन सिंह भंडारी, मनोज ध्यानी, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, सौरभ रावल, राकेश चंद्र सती, सुभाष रतूडी आदि रहे| टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं की ओर से *वीरेन्द्र सिंह रावत* ने बताया कि कल (02 नवम्बर) को होने वाला पहला क्वार्टर फाइनल मद्रास रेजिमेंट और 2/3 गोर्खा राईफल्स के बीच खेला जाएगा| जबकि दूसरा मैच सीटी यंग फुटबॉल क्लब और सुंदरवाला ब्वायज फुटबॉल क्लब के मध्य खेला जाएगा| उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड आंदोलन को शहीदों की याद में आयोजित टूर्नामेंट को *उत्तराखंड फ़ुटबॉल रैफरी एसोसिएशन* और *देहरादून फ़ुटबॉल एकेडमी* संयुक्त रूप से आयोजित कर रही हैं| अन्य अयोजनकर्ताओं में प्रमुख रूप से *मैच कमिश्नर दिलबर सिंह बिष्ट, गोविंद थापा, रेफरी सुरेंद्र पयाल, प्रवीण रावत, प्रकाश मल्ल, अमन, शाहिल भंडारी, रौनक राय, आशीष भंडारी, मित्रानंद नौटियाल* हैं|