औली जैसी जगह विश्व में कहीं नहीं गढ़वाल आयुक्त औली पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर ने औली की स्कीइग ढलानों पर स्कीइग करते हुए कहा कि औली विश्व के अन्य देशों से सुंदर जगह है। और इसको और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे ।26 से 28 फरवरी तक औली में होने वाली स्कीइंग खेलों का जायजा लेने पहुंचे गढ़वाल आयुक्त ने एशिया की सबसे लंबी स्कीइंग स्लोप है 26 फरवरी से औली में होने वाले स्कीइग खेलों के शुभारंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पहुंचेंगे उसके लिए आधिकारिक रूप से तैयारियां की जा रही है। गढ़वाल आयुक्त डॉ बीवी आर सी पुरुषोत्तम, ने कहा कि औली एशिया की सबसे सुंदर जगह है कहा कि मैं विश्व के कहीं देशों में गया पर औली सबसे सुंदर जगह है यहां पर स्कीइंग के लिए प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने स्कीइंग खेलों की तैयारियों के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए
औली जैसी जगह विश्व में कहीं नहीं
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...