गंगा आरती समिति के अध्यक्ष बने नितिन सेमवाल तो कोषा अध्यक्ष बने अजय रतूड़ी उत्तराखंड के प्रथम प्रयाग विष्णुप्रयाग में पिछले 4 सालों से आयोजित की जा रही गंगा आरती समिति का विस्तार कर दिया गया है पूर्व में संयोजक के पद पर कार्य कर रहे नितिन सेमवाल को गंगा आरती समिति का अध्यक्ष चुना गया है वही कोषा अध्यक्ष पद पर अजय रतूड़ी और सचिव पद पर दीपक प्रसाद घिल्डियाल का चयन किया गया है आयोजक पद पर पूर्व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद, संयोजक सुभाष डिमरी ,मीडिया प्रभारी कमलनयन सिलोड़ी, सह मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी और रणजीत रावत को नियुक्त किया गया है समिति में संरक्षण के पद लिए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती को चुना गया इसके अलावा नगर पालिका के 9 वार्डो के सभासद जो गंगा आरती पर आस्था रखते है जिसमें अमित सती, समीर डिमरी को कमेटी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कमेटी के अध्यक्ष नितिन सेमवाल ने बताया कि जो भी व्यक्ति गंगा आरती में शामिल होना चाहता है और गंगा आरती में सदस्यता ग्रहण करना चाहता है जोशीमठ गंगा आरती समिति सभी का स्वागत करती है बताया कि भविष्य में गंगा आरती, गंगा स्वच्छता अभियान के लिए एक विस्तृत कमेटी तैयार करने जा रही है जो समाज में जन जागरूकता चलाकर गंगा को अविरल बहने और गंगा में गंदगी न करने के लिए लोगों को संदेश देगी। 2017 अक्टूबर माह में उत्तराखंड के प्रथम प्रयाग विष्णुप्रयाग में गंगा आरती का शुभारंभ जोशीमठ के कुछ लोगों के द्वारा आरंभ किया गया था जिसका स्वरूप अब विस्तृत कर दिया गया है वही भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की प्रथम वाहिनी सुनील के द्वारा भी इस गंगा आरती में विशेष सहयोग दिया जाता है जिसका आभार प्रकट करते हुए कमेटी के कोषाध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में भी आईटीबीपी सुनील के द्वारा इस गंगा आरती को भव्य बनाने में सहयोग की अपेक्षा रखी जाती है उन्होंने आइटीबीपी के पूर्व सी ओ विक्रांत थपलियाल का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 3 सालों तक लगातार गंगा आरती में विशेष सहयोग दिया है साथ ही आईटीबीपी के जवानों ने जगह-जगह सफाई अभियान चलाकर गंगा को बचाने और जोशीमठ क्षेत्र को साफ-सुथरा रहने का भी संदेश दिया जो सराहनीय है जोशीमठ गंगा आरती समिति सभी जवानों का धन्यवाद करती है वही गंगा आरती समिति के गठन होने पर जोशीमठ के स्थानीय लोगों में काफी खुशी दिखाई दे रही है कमेटी को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय रावत, देवेश्वरी देवी ,कांता भट, उमेश शाह, सरजीत राणा, सतीश भट, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष चंडी प्रसाद बहुगुणा, ओमप्रकाश डिमरी, विक्रम सिंह , विमल मेहता, आदि लोगों ने बधाई देते हुए इस कार्यक्रम को और भव्य बनाने की शुभकामना दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here