यहां छोटा अमरनाथ के नाम से विख्यात हो रहे भगवान भोले के दर्शनों के लिए हर वर्ष शिवरात्रि के पावन पर्व पर भारी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचते हैं भारी बर्फबारी के बाद टिंबर सेंड महादेव का शिवलिंग बर्फ का आकार ले चुका है । भारी बर्फबारी के बाद यहां ठंड में लोग नंगे पांव चलकर भगवान भोले शंकर के दर्शन कर रहे हैं
स्थानीय निवासी और शिव भक्त लक्ष्मण सिंह फरकिया ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद टिम्बर सैंण में भक्तों का ताता लगा हुआ है देर शाम तक सैकड़ों भक्तों ने भगवान भोले के दर्शन किए शिव भक्तों ने बेलपत्र, दूध दही ,शहद, शक्कर से भगवान का अभिषेक किया