जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में इंडियन कल्चर सेंटर एंड टेम्पल यूएसए के द्वारा नरसिंह महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जगतगुरु संयास आश्रम ऋषिकेश के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है
इस यज्ञ में 13 मई से 17 मई तक श्री अष्टमुखा, दंडभेरुण्ड, लक्ष्मी नरसिम्हा, महायज्ञ का आयोजन होगा जिसमें सभी पंडित तिरुपति बालाजी से पहुंच रहे हैं साथ ही उत्तराखंड के वेदपाठी से भी हवन कराया जाएगा।
आयोजन के प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भंडारे का आयोजन भी आयोजकों के द्वारा प्रत्येक दिन किया जाएगा
महामंडलेश्वर अभिषेक चेतन गिरी ने बताया कि कुल 31 हवन कुंडों का निर्माण किया गया है जिसमें मुख्य रूप से USA मोरिस, मुंबई चेन्नई आदि के यजमान पहुंच रहे हैं
साथ ही 31 पंडित 2 वेदपाठी मिलाकर 33 ब्राह्मण हवन प्रक्रिया में शामिल होंगे उत्तराखंड में पहली बार आयोजित होने वाला नरसिंह महा यज्ञ है