जोशीमठ। खबर का असर 108 जर्जर साबित जोशीमठ हमने दिखाया था कि मरीजों को दुर्घटना और बड़ी बीमारी के दौरान अस्पताल तक पहुँचाने वाली 108 एम्बुलेंस किस प्रकार से जंक खा चुकी थी आज यह साबित भी हो गया कि जोशीमठ की 108-एम्बुलेंस जर्जर हालत मे सड़कों पर दौड़ रही थी आज सीएमओ चमोली के निर्देश पर ड़ाॅक्टरो की एक टीम ने 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण किया जिसमें 108 की स्थिति बहुत ही जर्जर पाई गई। निरीक्षण में वाहन के टायर खराब होने के साथ ही लाइट भी खराब हो चुकी है। जीवन देने वाली आॅक्सीजन की सुविधापूर्ण भी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं है। वहीं स्टेचर और अन्य सुविधाएं जो होनी चाहिए वो सब भी खराब है। वाहन मे कहीं जगहांे पर जंक लगा है और डीजल टेन्क से तेल का रिसाव भी हो रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ के अधिक्षक संजय कुमार ने बताया कि निरीक्षण कर सीएमओ चमोली को रिपोर्ट की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here