रूद्रपुर
रिश्ते के भांजे ने मामी के साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लिये और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका फुफेरा भांजा सचिन कुमार निवासी – मिलक करनपुर देवरानियां बहेडी एक साल पहले उनके मकान में किराये पर कमरा लेकर सिडकुल में नौकरी करने लगा। इस बीच वह उसके साथ हंसी मजाक करता था और अपने फोन से कई बार फोटों भी खींचता था। जिसका वह गलत फायदा उठाने लगा और ब्लैकमेल करने लगा कि अगर शारीरिक सम्बंध नहीं बनाये तो सारे फोटो पति को दिखाउंगा। एक दिन जब घर के अन्य लोग बाहर गये थे और वह अपनी चार वर्षीय पुत्री के साथ घर पर अकेली थी तभी रात को सचिन कमरे में घुस गया जबरन शारीरिक सम्बंध बना लिये। इसी दौरान उसने अश्लील फोटो भी खीच लियें। जिन्हें वह बार बार दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।इसके बाद सचिन कमरा कहीं और लेकर रहने लगा लेकिन उसने ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा और वह इन्टरनेट पर फोटो वायरल करने की धमकी देता रहा। उसने कुछ फोटो देवर ओर रिश्तेदारो को भी भेज दिये साथ ही अन्य लोगों को भी वह फोटो वायरल कर रहा है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।