पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* के निर्देशानुसार *पुलिस अधीक्षक अपराध*  के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल के अधीन वर्तमान में थाना नेहरू कॉलोनी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 19/23 धारा 420,467,468,471,474,120B भादवि 7A,12,13D PC एक्ट की विवेचना *पुलिस उपाधीक्षक* अनिल जोशी द्वारा संपादित की जा रही है जिसमें अब तक कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है

उपरोक्त अभियोग के विवेचना के क्रम में दिनांक 9 मई 2023 को गठित विशेष जांच दल द्वारा उक्त मुकदमे से संबंधित एक और चिकित्सक जिसके द्वारा *राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कर्नाटका बंगलुरु* से फर्जी डिग्री प्राप्त कर *भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड* में पंजीकरण कराया गया था साक्ष्य संकलन के पश्चात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त प्रकरण में अब तक *कुल 20 गिरफ्तारियां* की जा चुकी है व अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गयी है ।

क्षेत्राधिकारी श्री अनिल जोशी द्वारा बताया गया की मुकदमा से संबंधित अन्य फर्जी चिकित्सकों के संबंध में समस्त जानकारी जुटा ली गई है व गिरफ्तारी हेतु 3 टीम नियुक्त की गई है शीघ्र समस्त चिकित्सकों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त चिकित्सक का विवरण*
=======================
1- * आसिफ अंसारी पुत्र ईनाम अंसारी निवासी मो0 छिपयान अण्डों वाली गली कोतवाली नगर सहारनपुर उम्र 40 वर्ष*

*पुलिस टीम*

01- श्री सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक अपराध
02- श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी
03- लोकेंद्र बहुगुणा थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी
04-उपनिरीक्षक अमित ममगाईं
05-अपर उपनिरीक्षक पंकज
का आशीष राठी
का ललित SOG
का पंकज SOG

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here