9 दिन से युवक लापता खोजबीन मे लापरवाही
जोशीमठ के रविग्राम गांव से मुकेश नाम का व्यक्ति 9 दिन से लापता बताया जा रहा जिसका आज तक कोई सुराग नही मिल पाया है वही परिजनो ने युवक की खोजबीन मे लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए थाने पहुंच कर खोजबीन मे तेजी लाने को कहा वही परिजनो ने इस मामले मे उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह से भी मुलाकात कर आईटीबीपी से रेस्क्यू करने की मांग की एसडीएम जोशीमठ ने एसड़ीआरएफ और आईटीबीपी से खोजबीन करने की बात कही है पर आज तक मुकेश का कुछ भी पता नही चल पाया है