विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली में 8 फरवरी से होने वाले नेशनल स्कीइंग एंड स्नो वर्ल्ड चैंपियनशिप की सारी तैयारियां कर दी गई है 8 फरवरी को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री करेंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज हेलीकॉप्टर से 10:00 बजे आईटीबीपी के व्यूप्वाइंट पर पहुंचेंगे।
इस बार प्रतियोगिता में अभी तक 250 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें उत्तराखंड के 43, हिमांचल प्रदेश के 56, जम्मू कश्मीर के 46 ,भारतीय सेना के 28 ,आईटीबीपी औली के 25 ,कर्नाटक राज्य के 10 ,बिहार राज्य के चार ,महाराष्ट्र से 10, उत्तर प्रदेश से 10 ,और दिल्ली से 61, खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए औली पहुंच चुके हैं
पिछली बार की चैंपियन रही हिमाचल प्रदेश की टीम इस बार भी प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने दावा कर रही है पिछली बार हिमाचल की टीम 30 पदक जीतकर नंबर एक स्थान हासिल किया था इस बार भी अच्छे प्रदर्शन की आस लगाकर टीम औली पहुंच चुकी है वहीं शासन-प्रशासन के द्वारा भी औली में होने वाले खेलों की तैयारी की जा चुकी है ।
हिमाचल प्रदेश की टीम औली पहुंच चुकी है हिमाचल प्रदेश की टीम के कोच पुराण सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार हुए 56 खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में शामिल है जोशीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चनीयाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं खिलाड़ियों के रहने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है औली जोशीमठ मोटर मार्ग को भी खोल दिया गया है अतिथियों के स्वागत के लिए जो तैयारी की जानी थी वह कर दी गई है कल से खेलों के आगाज के लिए प्रशासन भी तैयार है