नरेश कुमार गौतम बने उत्तराखंड बसपा अध्यक्ष, हरिद्वार में हुआ भव्य स्वागत

हरिद्वार – उत्तराखंड बहुजन समाज पार्टी में फेरबदल के तहत पार्टी नेतृत्व ने नरेश कुमार गौतम को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके प्रदेश कार्यालय, शिवालिक नगर, हरिद्वार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर कहा कि वे संगठन को मजबूत करने और प्रदेश में बसपा के विस्तार के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

इस अवसर पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि संगठन और जनता के साथ मिलकर आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा पूरे उत्तराखंड में परचम लहराएगी। कार्यकर्ताओं में इस नियुक्ति को लेकर जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here