रविवार को बदरीनाथ मंदिर में अभिषेक एवम पूजा अर्चना के बाद भगवान नर ओर नारायण की शोभा यात्रा माता मूर्ति के लिए प्रस्थान की गई भगवान नर नारायण अपनी माता से मिलने माता मूर्ति मंदिर पहुँचे।

शास्त्रो के अनुसार हस्र नक्षत्र कर्क राशिकीय सूर्य के पवित्र दिवस को भगवान नर नारायण का जन्म हुआ था और प्रत्येक वर्ष अपने जन्म दिवस के अवसर पर भगवान नर नारयण अपनी माँ से मिलने पहुँचते है बदरीनाथ से 3 किमी दूर माता मूर्ति मंदिर , दो दिवस का होता है नर नारायण उत्सव आज प्रथम दिन माता मूर्ति से मिलने के बाद कल दूसरे दिन लीला दूँगी पहुचेंगे किया जाएगा भगवान नर नारायण का अभिषेक ।

जबकि इस वर्ष कोरोना काल के चलते शोभा यात्रा में नहीं रहे अधिक मात्रा में श्रद्धालु मौजूद । सामजिक दूरी का रखा गया विशेष ध्यान। शोभायात्र माता मूर्ति मंदिर पहुँचने के बाद नर नारयण ने अपनी माता से भेंट की एवं साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के द्वारा पूजा अर्चना की गई । मौजूद श्रद्धालुओ को धर्मधिकारी उनियाल द्वारा माता मूर्ति एवं नर नारयण के जीवनी से भी परिचित करवाया ।

इस अवसर पर धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल , बदरीनाथ थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, विनोद चौरसिया , सीखा तेगरवाल , चंदन नागरकोटि, राजू चौहान , राहुल मेहता , विकास सनवाल , सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here