बद्रीनाथ धाम के पास पर्यटन गांव माणा में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है गांव के कुछ लोग ही खेती के लिए पहुंचे हैं जो गांव यात्रा के दौरान यात्रियों और पर्यटकों की संख्या से भरा पड़ा रहता था वहां इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन गांव की सुरक्षा और गांव की साफ सफाई के लिए नगर पंचायत बद्रीनाथ ने गांव में साफ सफाई करने हेतु गांव को गोद ले लिया है ग्राम प्रधान पितांबर मोल्फा ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित को गांव में सैनिटाइजर करने के लिए कहा और कहा कि जब तक गांव में साफ सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच जाते हैं तब तक गांव को गोद लेकर सैनिटाइजर और अन्य कीटनाशक छिड़काव करके गांव में साफ-सफाई बनाने में अपना सहयोग दें बुधवार को नगर पंचायत बद्रीनाथ की ओर से गांव में सैनिटाइजर किया गया इसके अलावा साफ सफाई भी की गई हालांकि अभी गांव में किसी भी पर्यटक के आने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि कोरोनावायरस ने बद्रीनाथ धाम से लेकर चारों धाम की यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है उसके बाद गांव वालों को पर्यटकों के आने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है लेकिन पर्यटकों के आवागमन और स्वागत के लिए गांव आज भी तैयार है माणा गांव के पास ही गणेश गुफा ,व्यास गुफा ,भीम पुल और विश्व प्रसिद्ध वसुधारा जाने का मुख्य मार्ग भी यहीं से गुजरता है इसलिए गांव में आज भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है
माणा गांव को नगर पंचायत बद्रीनाथ ने लिया गोद
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...