स्थान- खटीमा- उधम सिंह नगर।
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा के छिनकी गांव में सगे भाई द्वारा भाई की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा। पुलिस ने अपने सगे भाई की हत्या के आरोपी पप्पू सिंह राणा को किया गिरफ्तार। पुश्तैनी मकान को लेकर हुए विवाद में भाई ने की थी भाई की हत्या। वही हत्या के आरोपी भाई को पुलिस ने जेल भेजा।

खटीमा के छिनकी गांव में रविवार के दिन घुम्मन सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या मामले में खटीमा पुलिस ने 24 घँटे में खुलासा कर हत्या आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। खटीमा कोतवाली में हत्या का खुलासा करते हुए सीओ खटीमा मनोज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि बीते रोज खटीमा के छिनकी गांव में घुम्मन सिंह नाम के व्यक्ति के मृत होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिसमे पुलिस ने सूचना मिलते ही जब घटना स्थल का निरीक्षण किया तो म्रतक घुम्मन के सर पर धारदार हथियार के कई निशान प्राप्त हुए।साथ पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि घुम्मन की हत्या उसके ही भाई पप्पू राणा ने की है।घटना के बाद पुलिस ने मामले के खुलासे को लेकर किये जा रहे प्रयासों में उस वक्त सफलता मिली जब म्रतक का भाई पप्पू राणा खटीमा के पेहनिया चौराहे में पुलिस की गिरफ्त में आ गया।पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी भाई पप्पू ने जहां घुम्मन की हत्या करने को कबूल किया है। वही मकान को लेकर भाई से अक्सर होने वाले विवाद को लेकर उसके द्वारा हत्या किए जाने का कारण बताया गया।वही हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने म्रतक घुम्मन के घर के पास से बरामद कर लिया है। हत्या के आरोपी पप्पू राणा में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here