हुड़दंग करने वालों के खिलाफ मुनिकीरेती पुलिस एक्शन में,27 वाहनों को किया सीज, 75 वाहनों के चालान कर भारी जुर्माना वसूला।
ऋषिकेश:मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने ऐसे 27 वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया है। जबकि नियम तोड़ने वाले 21 वाहन चालकों के चालान काट कोर्ट भेजे हैं। इसके अलावा 75 वाहनों के चालान काट 51 हजार रुपए का जुर्माना मौके पर ही पुलिस ने वसूल किया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार रात के समय नशा करके वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों की सूचना पुलिस को मिल रही थी। सूचना और एसएसपी नवनीत सिंह के निर्देश पर थाने के एसएसआई योगेश पांडे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत, प्रदीप रावत, भंवर सिंह, आशीष शर्मा और जितेंद्र कुमार ने शिवानंद गेट कैलाश गेट, तपोवन और आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 123 दोपहिया वाहन चालकों को पकड़ा। जिनकी एल्कोमीटर से जांच की गई। जांच में नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान चालक सीज हुए वाहनों को छुड़ाने की कोशिश भी करते रहे। लेकिन पुलिस ने किसी भी तरीके से नेता गिरी का दबाव नहीं झेला और अपनी कार्रवाई को लगातार जारी रखा।