Home उत्तराखण्ड नगर पालिका अध्यक्ष ने गुलदार और भालुओं के आतंक संबंध में जिला...

नगर पालिका अध्यक्ष ने गुलदार और भालुओं के आतंक संबंध में जिला अधिकारी को लिखा पत्र

843
0
SHARE

जोशीमठ नगर क्षेत्र और उसके आसपास से लगे हुए गांव में आए दिन भालुओं के आतंक से स्थानीय लोग परेशान हैं साथ ही बीते बुधवार की रात को गुलदार ने एक मजदूर हो बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विष्णुप्रयाग के पास हमला करके मौत के घाट उतार दिया था उसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है इस संबंध में सुरक्षा की दृष्टि से संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र सिंह पवार ने घास लेने जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए जिला अधिकारी चमोली को पत्र लिखकर वन विभाग से इस पूरे मामले में सुरक्षा की दृष्टि से उचित उपाय करने की मांग की है उन्होंने चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया को ज्ञापन भेजकर जंगली जानवरों से क्षेत्र की सुरक्षा की बात कही है गौरतलब है कि जोशीमठ क्षेत्र में आय दिन भालुओं के आतंक से स्थानीय लोग परेशान हैं भालू शाम ढलते ही लोगों के घरों में पहुंच रहा है सेब, अखरोट ,राजमा की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी देर रात को क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे लोगों में विभाग के प्रति रोष भी बना हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here