जोशीमठ नगर क्षेत्र और उसके आसपास से लगे हुए गांव में आए दिन भालुओं के आतंक से स्थानीय लोग परेशान हैं साथ ही बीते बुधवार की रात को गुलदार ने एक मजदूर हो बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विष्णुप्रयाग के पास हमला करके मौत के घाट उतार दिया था उसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है इस संबंध में सुरक्षा की दृष्टि से संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र सिंह पवार ने घास लेने जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए जिला अधिकारी चमोली को पत्र लिखकर वन विभाग से इस पूरे मामले में सुरक्षा की दृष्टि से उचित उपाय करने की मांग की है उन्होंने चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया को ज्ञापन भेजकर जंगली जानवरों से क्षेत्र की सुरक्षा की बात कही है गौरतलब है कि जोशीमठ क्षेत्र में आय दिन भालुओं के आतंक से स्थानीय लोग परेशान हैं भालू शाम ढलते ही लोगों के घरों में पहुंच रहा है सेब, अखरोट ,राजमा की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी देर रात को क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे लोगों में विभाग के प्रति रोष भी बना हुआ है