तीर्थनगरीं ऋषिकेश जहां पतित पावनी मा गंगा की अविरल जल धारा श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र मानी जातीहै जिसे एक और अपने धर्म नगरी के नाम से जाना जाता हैं वहीं कुछ लोग इसकी सुन्दरता और पवित्रता को नुकसान पहुंचाने से नही हिचकिचाते हैं
ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश के चंद्रबाघा नदी पर देखने को मिला जहां पर चंद्रबाघा नदी के तट पर ही लम्बे समय से अवैध रुप से मांस तस्करी का काम चल रहा था
जिस पर अचानक ही नगर निगम द्वारा छापा मार कर वहां से भारी मात्रा में जिन्दा मुर्गे और कई भारी मात्रा मे मछलिया भी पकड़ी गई
वहीं इस पर नगर निगम के अधिकारियो ने तुरंत कड़ी कार्यवाही करते हुए इन सभी को ज़ब्त कर इनके मालिको को 5000 का दंडनीय जुर्माना लगाया गया
वहीं इस पर नगर निगम के आयुक्त ने बताया की इस प्रकार की मांस की तस्करी तीर्थ स्थलो पर होने पर इस कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी