राजधानी देहरादून में आज भी नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया,इस दौरान निगम की टीम और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते अतिक्रमणकारियों की एक न चली और निगम की टीम ने भी सड़क किनारे अतिक्रमण को तो हटाया ही साथ ही फुटपाथ को भी खाली कराया गया इसके अलावा कुछ दुकानदारों के चालान भी किये गए। बता दे कि राजधानी देहरादून के फुटपाथ जोकि राहगीरों के चलने के लिए बनाए गए थे लेकिन इन फूटपाथ पर लोगों ने अतिक्रमण किया है जिसकी सूचना के बार निगम प्रशासन को दी गयी,हालांकि निगम की ओर से कई बार इन फुटपाथ को खाली कराया गया लेकिन अतिक्रमणकारियो ने पुनः इनपर कब्जा कर लिया। नगर निगम के कर निरीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। आज तहसील चौक से प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक,पटेलनगर से आईएसबीटी तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया और कई ट्रक समान जब्त किया गया इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 66 हज़ार अर्थदण्ड भी वसूला गया।