नैनीताल :-नैनीताल के चटन लॉज क्षेत्र में बहु मंजिला भवन भर भर कर गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति या परिवार चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
Video Player
00:00
00:00
पहाड़ी में हुए भूस्खलन के बाद करीब चार भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर मलवे में तब्दील हो गए हैं जबकि आधा दर्जन भवनों पर अब बड़ा खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दिनों से नैनीताल में लगातार हो रही बारिश के बाद पहाड़ी में भूस्खलन की घटना देखने को मिल रही थी।
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को दी लेकिन अब तक क्षेत्र में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बीते दिनों से क्षेत्र में अवैध निर्माण तेजी से बड़ा जिसके चलते अब नैनीताल में इस तरह की घटना देखने को मिल रही है।