मुखानी का लापता मर्चेंट नेवी कर्मी टिहरी में कर रहा है काम, मुंबई जाने की बात कहकर घर से गया था

मुखानी क्षेत्र से लापता मर्चेंट नेवी कर्मी की लोकेशन सातवें दिन टिहरी में मिली है। वह वहां एक होटल में सात दिन से काम कर रहा है। पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिये उसके परिजनों से बात भी कराई। पुलिस व परिजन युवक को लाने टिहरी रवाना हो गए हैं।