राज्यमंत्री विनोद आर्य के के बेटे पुनीत आर्य पहुंचे देहरादून से जोशीमठ,चमोली जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या प्रशासन की परेशानियों को बढ़ा रहा है और प्रशासन की तरफ से प्रवासी लोगों को देखने के लिए लगातार सख्ती भी अपनाई जा रही है दूसरी ओर सत्ताधारी लोग सत्ता की हनक में बिना अनुमति के ही चमोली के दूरस्थ गांव में पहुंच रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों से अपनी सत्ता की हनक दिखा रहे हैं ऐसा ही मामला सामने आया है जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम क्षेत्र का जहां पर उत्तराखंड शासन का लोगो लगे एक वाहन को ग्रामीणों ने रोक कर जानकारी ली पता चला कि वाहन में राज्यमंत्री विनोद आर्य के सुपुत्र पुनीत आर्य बिना अनुमति के ही उर्गम पहुंच चुके हैं ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की घोर लापरवाही है और इस तरह से गांव में बिना अनुमति के पहुंचना ग्रामीणों के लिए कोरोना जैसी महामारी के विकट समय में मुश्किलें खड़ी कर सकता है ग्रामीणों का गुस्सा है कि स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से असफल नजर आ रहा है जिसके कारण इस तरह के लोग रेड जोन से बिना अनुमति के लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यहां तक पहुंच रहे है जोशीमठ प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी ने बताया कि बिना अनुमति के मंत्री जी के बेटे गांव में घूमते हुए नजर आए गांव वालों ने स्वयं उनसे जब इस पूरे मामले में जानकारी इकट्ठा की तो कोई भी जवाब मंत्री जी के बेटे नहीं दे पाए जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया उपजिलाधिकारी जोशीमठ अनिल चन्याल का कहना है कि राजस्व की टीम मौके पर भेजी गई है जिसके बाद अगर जांच पर अगर पाया जाता है कि इन लोगो के पास अनुमति नही है तो कार्यवाही की जाएगी।
राज्यमंत्री विनोद आर्य के के बेटे पुनीत आर्य पहुंचे देहरादून से जोशीमठ
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...