दिल्ली से कोटद्वार के लिए शुरू होगी ट्रेन सेवा
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिख कर दी जानकारी
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कुछ दिन पहले ही रेलमंत्री से की थी ट्रेन चलाने की सिफारिश।
रेल मंत्री ने सांसद बलूनी को पत्र लिखकर कहा कि
अनिल बलूनी जी,
कृपया अपने पत्र दिनांक 01.09.2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसमें आपने जन सुविधा के लिए दिल्ली से कोटद्वार के लिए ट्रेन सेवा के संबंध में अनुरोध किया है।
आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि दिल्ली कोटद्वार ट्रेन को स्वीकृत कर दिया
गया है।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल हुई साकार
कोटद्वार से दिल्ली के बीच सुगम रेल सेवा की मांग हुई पूरी
रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने सांसद की मांग को किया पूरा,
कोटद्वार-गढ़वाल क्षेत्र की जनअपेक्षाओं का सम्मान करते हुए रेल मंत्री ने दिल्ली-कोटद्वार ट्रेन की स्वीकृति का पत्र किया जारी,
राज्यसभा अनिल बलूनी ने रेल मंत्री का हृदय से आभार किया प्रकट ,