वरिष्ठ अधिवक्ता और पैन खंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश सती चंद्र सती के अचानक निधन हो जाने पर जोशीमठ नगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है रमेश चंद्र सती नगर पालिका के पूर्व सभासद भी रह चुके थे, सामाजिक कार्यों में उनकी क्षेत्र में अलग ही प्रतिष्ठा थी क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव अपने आप को आगे करना रमेश चंद्र सती की विशेषता मानी जाती थी उनके अचानक चले जाने से जोशीमठ के सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है रमेश चंद्र सती ने जोशीमठ क्षेत्र को ओबीसी दिलाने में बड़ा योगदान दिया था इसके साथ ही कैलाश मानसरोवर की यात्रा को नीति घाटी से शुरू करने के लिए भी उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की थी ।
पैन खंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र सती के निधन पर जोशीमठ क्षेत्र में शोक
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...