जोशीमठ नगर क्षेत्र के सुनील वार्ड के दौडिल मोहल्ले से होली के दिन मां के डांटने से बेटा अपना घर छोड़कर भाग गया। बताया जा रहा है कि दौडिल निवासी उदय कुमार पुत्र संजय कुमार उम्र लगभग 15 साल होली के दिन घर देर से लौटा था। जिससे के बाद मां ने बेटे को फटकार लगा दी बेटे को फटकार इतनी बुरी लगी कि बेटा घर छोड़कर भाग गया।
घरवालों ने मामले की शिकायत जोशीमठ पुलिस थाने में की है जोशीमठ थाने के एसआई हेमकांत सेमवाल ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर दिया है जोशीमठ के विभिन्न जगहों पर खोजबीन की जा रही है उन्होंने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर के सभी थानों में फोटो भी भेज दी गई है और पुलिस लगातार जोशीमठ क्षेत्र में खोजबीन कर रही है।