सोमवार को 45 वर्षों के बाद बद्रीनाथ धाम में माता अनसूया और भगवान नारायण का मिलन हुआ। माता अनसूया अपने पुत्र नारायण से मिली तो यह मिलाप जिसने भी देखा वह अपने आप को सौभाग्यशाली और भाग्यवान समझ रहा था। इन दिनों मंडल घाटी की आराध्य देवी मां अनसूया अपने क्षेत्र भ्रमण पर निकली है जो केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ धाम पहुंची और बद्रीनाथ धाम में भगवान नारायण के मंदिर में माता अनुसूया की विशेष पूजा अर्चना की गई इस दौरान पुत्र और माता का मिलन मंत्रोच्चारण और भव्य आरती के साथ किया गया इस मौके पर बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,बदरीनाथ मंदिर के अपर धर्माधिकारी सत्य प्रकाश चमोला, समिति के प्रबंधन भगत बिष्ट, पंडित बलराम तिवाड़ी, राजेंद्र सिंह आदि मौजदू थे।
अपने पुत्र नारायण से मिली मां अनुसूया
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...