एसएलओ बैंक खाते से उड़ाए 13 करोड़ से अधिक की धनराशि, दो आरोपी गिरफ्तार

_ उधम सिंह नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 (सितारगंज _ काशीपुर) अनुभाग के इंडसइंड बैंक रुद्रपुर उधम सिंह नगर में संचालित cala usn and pd nhai NH74 के सयुक्त बैंक खाते से फर्जी चैक से 13 करोड़ से अधिक की गबन करने के मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बैंक मेनेजर और कैशियर को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए है। जिनकी तस्दीक के लिए टीम गठित की गई है।

ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 74 (सितारगंज _काशीपुर) अनुभाग के इंडसइंड बैंक रुद्रपुर उधम सिंह नगर में संचालित cala usn and pd nhai NH74 के सयुक्त बैंक खाते से फर्जी चैक से 13 करोड़ 51 लाख 46 हजार गबन करने वाले बैंक मेनेजर और केशियर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से फर्जी दस्तावेज और विभिन्न खातों में होल्ड कराई गई 7.5 करोड़ की संपत्ति बरामद की है। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की 2 सितंबर को विशेष अध्यापित अधिकारी कोस्तुभ मिश्रा ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को तहरीर सौप कर बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 74 (सितारगंज _काशीपुर)

अनुभाग के इंडसइंस बैंक रुद्रपुर उधम सिंह नगर में संचालित cala usn and pd nhai NH74 के सयुक्त बैंक खाते से फर्जी चैक से 13 करोड़ 51 लाख 46 हजार की रकम अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निकाली गई है। जिसपर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान इंडसइंड बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। जिसमे 28 अगस्त, 31 अगस्त और 2 सितंबर को चैक लेकर तीन अलग अलग व्यक्ति का बैंक में आना पुष्टि हुई। जांच के दौरान यह भी पता चल की सरकारी चैक लेकर आने वाले व्यक्ति को सर्वप्रथम रिसीविंग प्राप्ति दी जाती है।

इसके अलावा बैंक द्वारा निश्चित धनराशि से अधिक के चेक के लिए खाता धारक की पॉजिटिव कंफर्मेशन ली जाती है। मामले में संलिप्तता पाए जाने पर बैंक मेनेजर देवंद्र सिंह निवासी अपना घर कुंडेश्वरी और कैशियर प्रियम सिंह निवासी आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप को 3 सितंबर को आवास विकास सिंडीसइंड बैंक से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और ट्रांजेक्शन की तस्दीक से जो संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आए है उनकी तस्दीक व गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाश जारी है।