देहरादून: 

विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की सोमवार को हुई बैठक में दो दिन के एजेंडे पर मुहर लगाई गई। पहले दिन आज पूर्व मंत्री चंदन रामदास को सदन श्रद्धांजलि देगा, जबकि बुधवार को विधायी कार्यों के साथ अनुपूरक बजट पेश होगा। अनुपूरक बजट पांच हजार करोड़ रुपये तक का हो सकता है। सत्र के दौरान अनुपूरक बजट समेत 13 विधेयक पेश किए जाएंगे। सत्र के लिए विधायकों ने अब तक 614 प्रश्न लगाए हैं।