देहरादून। 22 जून को मानसून देहरादून पहुँच रहा है, और 21 जून को प्रधानमंत्री योगा करने दून आ रहे हैं , योगा करना अच्छी बात है । वैसे भी पीएम को प्लेयर , फिल्म स्टार तक फिट होने की चुनोती दे चुके है। उन चुनोतियो से निपटने के लिए पीएम साहब इतना परिश्रम कर रहे है। उतना कभी बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए भी नहीं किया। सोशल मीडिया पर तस्वीर भी वायरल की जा रही है, खैर,। हालांकि पीएम से युवा इसलिए अधिक जुड़े है, क्यों की वह मंच से लोगों पर प्रश्न का उत्तर हाँ और ना में पूछते है । ऐसा आज तक किसी पीएम ने शायद ही किया होगा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन को इस लिए युवा कम पसंद करते थे, क्यों कि वह ज्यादा नहीं बोलते थे। अब एक बार फिर बेरोजगार उम्मीद लगाए बैठे हैं कि मोदी जी युवाओ के लिए इस बार कौनसा पिटारा खोलकर लौटेंगए, हालांकि जब भी वह उत्तराखंड आए उन्होंने रोजगार को लेकर चुप्पी सादी, लेकिन गढ़वाली शब्दों को अपने मुख से निकालकर और उत्तराखंड की जनता को प्रभावित किया, और उत्तराखंडी प्रभावित भी हुए।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...