Home उत्तराखण्ड मोक्ष नदी ने घाट प्रखंड के सेरा गांव में बरपाया कहर ग्रामीणों...

मोक्ष नदी ने घाट प्रखंड के सेरा गांव में बरपाया कहर ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान

233
0
SHARE

चमोली:- मोक्ष नदी ने घाट प्रखंड के सेरा गांव में बरपाया कहर

ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान, खेत खलिहान, गौशाला घराट सब तबाह

चमोली में मूसलाधार बारिश ने बीती रात नंदानगर प्रखंड के अंतर्गत सेरा गांव में जमकर कहर बरपाया। ग्रामीणों ने पूरी रात जाग कर बिताई। माना जा रहा है कि सड़क के मलबे ने मोक्ष नदी का रास्ता इस कदर बदला कि सेरा गांव के खेत खलिहान, घराट और गौशाला बाढ़ की भेंट चढ़ गए।

मोक्ष नदी में आई बाढ के कारण जहां तटबंध तोड़ कर एक घराट बड़ा हिस्सा बह गया हैं, वहीं बड़ी मात्रा में कृषि भूमि को भी नुकसान हुआ है। नदी के तेज बहाव के कारण कई आवासीय मकानों को भारी खतरा उत्पन्न हो गया है। नदी के प्रचंड वेग को देखते हुए ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर किसी तरह जान बचा कर सुरक्षित स्थान पर चले गए।

मोक्ष नदी में आई बाढ के कारण जहां तटबंध तोड़ कर एक घराट बड़ा हिस्सा बह गया हैं, वहीं बड़ी मात्रा में कृषि भूमि को भी नुकसान हुआ है। नदी के तेज बहाव के कारण कई आवासीय मकानों को भारी खतरा उत्पन्न हो गया है। नदी के प्रचंड वेग को देखते हुए ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर किसी तरह जान बचा कर सुरक्षित स्थान पर चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here