जोशीमठ के नृसिंह मंदिर सड़क पर किये जा रहे सुधारीकरण कार्य की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाये हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुधारीकरण कार्य के दौरान किये जा रहे पेच वर्क कार्य के साथ ही यहां डामरीकरण उखड़ रहा है। ,
स्थानीय निवासी मोहन सिंह रावत, विजेंद्र सिंह, गौरव और अजय ने बताया कि इन दिनों लोनिवि की ओर से जोशीमठ में बदरीनाथ हाईवे के बाईपास के रुप में उपयोग किये जाने वाले नृसिंह मंदिर सड़क पर पेंच वर्क किया जा रहा है। लेकिन निर्माण एजेंसी की ओर से जहां कार्य की गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। वहीं विभागीय अधिकारी भी लापरवाह बने हुए हैं। जिसके चलते पेंच वर्क होने के साथ ही यहां किया गया डामरीकरण उखड़ने लगा है। जो खुलेआम सरकारी धन का दुरुपयोग है।
धन सिंह रावत, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, गोपेश्वर- ने बताया कि नृसिंह मंदिर में किये जा रहे पेंच वर्क में गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायत मिली है। कर्मचारियों को मामले की जांच करने के आदेश दिये गये हैं। यदि कहीं डामरीकरण उखड़ गया है तो इसे तत्काल ठीक करवाया जाएगा।