चमोली जनपद में त्रिसूल-1 पवर्त की ट्रैकिंग पर निकला 06 सदस्यीय विदेशी पर्यटकों के दल में से एक सदस्य रास्ते से लापता हो गया है। इडिंयन माॅउटनेरिंग फाउडेशन द्वारा सोमवार को जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को दी गई जानकारी के अनुसार पर्यटकों का यह 6 सदस्यीय दल 13 सितंबर से 08 अक्टूबर तक हिमालय की त्रिसूल-1 की ट्रैकिंग पर निकला था, जिसमें से हंगरी निवासी विदेशी पर्यटक पीटर वीटेक नाम का व्यक्ति, जिसकी उम्र 37 वर्ष बताई जा रही है, रास्ते से लापता हो गया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वयं जिला आपदा कन्ट्रोल रूम पहुॅचकर लापता पर्यटक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन एवं वन विभाग के कार्मिकों की टीम को रेस्क्यू आॅपरेशन के लिए रवाना कर दिया है। रेस्क्यू दल ने सुतोल बेस कैम्प से आगे लापता पर्यटक की खोजबीन भी शुरू कर दी गई है।