विकासनगर। पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाए जाने तथा इन कृत्य में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने संबंधी निर्गत निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के क्षेत्राधिकारी विकास नगर के निर्देशन में चैकी कुलहाल कोतवाली विकासनगर द्वारा चेकिंग के दौरान एक कंटेनर ट्रक एचआर 37 सी 5366 बड़ी तेजी से आया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो कंटेनर ट्रक चालक द्वारा और तेजी से वाहन को दौड़ा लिया । शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया और मटक माजरी तिराहे के पास कंटेनर चालक ट्रक को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल की तरफ भाग गया । पुलिस ने आस-पास काफी तलाश किया गया लेकिन उसका पता नहीं चल सका । संदेह होने पर कंटेनर को चैक किया तो उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी जो कि कुल 440 पेटीयां व्हिस्की 5280 बोतलें) जिनमें 240 क्रेजी रोमियो की व 200 पेटी पार्टी स्पेशल की व्हिस्की समय करीब 4.30 सुबह बरामद की गई तथा अज्ञात अभियुक्त व चालक के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी तलाश जारी है। विकासनगर पुलिस और सहसपुर पुलिस ने लगभग 1 करोड़ से ज्यादा की शराब तस्करी की बरामद कर ली है लेकिन आबकारी विभाग जाने कहाँ सोया हुआ है। शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, सचिव कुमार, सहजाद अंसारी व निर्भय शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here