स्थान -सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

एंकर-सितारगंज के बहुजन समाज के लोगों तुगलकाबाद दिल्ली में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 600 वर्ष पुराना ऐतिहासिक गुरु घर तोड़े जाने का पुरजोर विरोध करते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन। उनका कहना है गुरु घर तोड़े जाने से भारत के करोड़ो गुरु अनुयायिओं की धार्मिक भावनाओं पर गहरा आघात हुआ है गुरु घर तोड़े जाने का विरोध अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। जिससे भारत की छवि पर असर हो रहा है संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का तुग़लकाबाद मंदिर 600 वर्ष पुराना एतोहसिक गुरु घर है।तत्कालीन दिल्ली के बादशाह मो0 लोदी द्वारा उक्त स्थान गुरु महाराज जी को दान में दी गयी गयी थी एवम भारत सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे बाबू जगजीवन राम जी द्वारा सन 1959 में उक्त गुरु घर का जीर्णोद्धार कराया गया था। इसके विपरीत डी0डी0ए0 द्वारा गुरु घर ध्वस्त किया जाना अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here