स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज। नये आधार कार्ड न बनने व पुराने आधारकार्डों की त्रुटियों का संशोषन न हो पाने को लेकर परेशान लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौप जिलाधिकारी से बैंकों और विद्यालयों में आधारकार्ड का काम शुरू करवाने की मांग की।
सोमवार को नगर के गणमान्य लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश से उनके कार्यालय में मुलाकात करते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा । उनका कहना है की कोविट 19 महामारी के दौरान बैंको व अन्य संस्थानों जिनमें आधार कार्ड बनाये और उनके संसोशन का कार्य किया जा रहा था लॉकडाउन के चलते बैंक बंद होने पर आधार कार्ड बनाने का काम भी बंद हो गया था। अब केंद्र सरकार व राज्य सरकार के आदेश पर सब कुछ पहले की तरह खुल गया है। बाजार और बैंकों में भी कामकाज पहले की तरह शुरू हो चुके है लेकिन बैंकों एवं अन्य संस्थानों ने आधार कार्ड बनाने का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया है।जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते उसके बिना अब कोई काम नहीं हो सकता। जिन लोगों के आधार कार्ड पहले बन चुके है उनमें अगर कोई गलती है।तो उसका भी सुधार न हो पाने के कारण लोगों को दिक्कतें आ रही है। पहले आधार बनाने का काम विद्यालयों के माध्यम से भी कराया जा रहा था। जिसे बाद में बंद कर दिया गया।ज्ञापन के माध्यम से उनकी जिलाधिकारी महोदय से मांग है कि आधार कार्ड बनाने व संशोषन की प्रक्रिया जल्द शुरू कराई जाए।विद्यालय कोविट 19 में बंद है ऐसे में आधारकार्ड बनाने का कार्य वहां भी किया जा सकता है।जहां लोग शोशल डिस्टेंडिंग का भी पालन कर सकते हैं।