ऋषिकेश। नमामि गंगे योजना के तहत गंगा में गिर रहे गंदे पानी के नालों को टेपिंग कराने की मांग को लेकर नमामि गंगे के प्रदेश प्रमुख कपिल गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री सत्यपाल मलिक से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि वर्ष 90के दशक में चन्द्रेश्वर नगर में बना सीवरेज पम्पिंग स्टेशन अपने 15 वर्ष की कार्य छमता को पूरा कर चुका है जिसके कारण सीवरेज का गंदा पानी गंगा में गिर रहा है।वही उन्होंने त्रिवेणी घाट पर खराब पड़े सीवरेज पम्पिंग स्टेशन को भी शीघ्र चालू कराने की मांग करते हुए नगर की गंदगी को सीधे तौर पर नालों के द्वारा गंगा में गिरने से रोकने के लिये नालों को टेप कराने की मांग भी करी।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को तीर्थ नगरी में धरातल पर उतारे जाने के लिए रंभा नदी के प्रदूषित जल को भी सीवर लाईन में टेप किये जाने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने बरसात के दिनों में साई घाट, हरिद्वार मार्ग पर पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाऊस के समीप व एम्स मार्ग पर ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बहने वाले सीवर के पानी को भी टेप कर ठोस कदम उठाये जाने की मांग करी। ज्ञापन सौंपने वालों में गजेंद्र नागर, डॉ सुरेंद्र मोगा, अशोक अग्रवाल,धीरज पासवान आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
टेपिंग कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
EDITOR PICKS
दून में बैंक लॉकर से ही गायब हो गए 56 लाख...
Web Editor - 0
देहरादून: घर मे गहने रखना सुरक्षा के लिहाज से अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए तमाम लोग बैंक के लॉकर पर भरोसा जताते हैं। आभूषण...