लंगशी मोल् टा मोटर मार्ग पर हो रहे कार्य में हो रही अनियमितताओं को लेकर गणाईई गांव के लोगों ने उपजिला अधिकारी जोशीमठ को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में लिखा गया है कि सड़क कटिंग के दौरान जो भी मलवा निकल रहा है उसे सीधे पहाड़ों से नीचे फेंका जा रहा है जिससे गांव के आसपास के जंगल और चारागाह बर्बाद हो रहे हैं ।ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क कटिंग के दौरान बार-बार ठेकेदार को डंपिंग जोन में ही मालवा डालने के लिए कहा जा रहा है लेकिन ठेकेदार की मनमानी इस प्रकार से चल रही है कि वे लगातार मलबे को सीधे खाई में और जंगल के आसपास फेंक रहे हैं जिससे हरे भरे पेड़ पौधे भी बर्बाद हो रहे हैं लोगों का कहना है कि ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतरा है गांव के निवासी प्रदीप, श्रीमती कल्पना देवी ,संगीता देवी, और पार्वती देवी का कहना है कि अगर इस और कार्यवाही नहीं की गई तो गांव के लोग एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
सड़क मार्ग की अनियमितताओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...