उत्तराखंड सरकार के द्वारा गठित देव स्थलम बोर्ड का एक बार फिर से स्थानीय हक हकूक धारियों ने विरोध किया है बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य नरेशानंद नौटियाल ने उत्तराखंड के राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन तहसील प्रशासन जोशीमठ के द्वारा भेजा है जिसमें लिखा गया है कि पूरे उत्तराखंड सहित भारत देश में कोरोनावायरस से महामारी फैली हुई है इस बीच उत्तराखंड सरकार देव स्थलम बोर्ड की पहली बैठक करने जा रही है उन्होंने आरोप लगाया है कि जब केंद्र सरकार ने वाणिज्य ,सामाजिक ,राजनीतिक, धार्मिक, कार्यों पर रोक लगा दी है तो इस बीच उत्तराखंड सरकार गुपचुप तरीके से क्यों इस बैठक को करने जा रही है आरोप लगाया कि अभी बोर्ड में सदस्यों का पूर्ण रूप से चयन नहीं हुआ है उससे पहले ही सरकार बैठक कर रही है जो उत्तराखंड सरकार की मंशा पर कई सवाल खड़े करती है पत्र में यह भी लिखा गया है कि सरकार स्थानीय हक हकूक धारियों के हकों को दबाकर उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रही है इसलिए हक हकूक धारी इस देव स्थलम बोर्ड का विरोध करते हैं
देव स्थलम बोर्ड की बैठक को लेकर भेजा ज्ञापन
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...