दीपक भारद्वाज
सितारगंज। सितारगंज के दर्जनों नगरवासियो ने एस०डी०एम० कार्यालय पहुँचकर रोडवेज बसों के न रोके जाने को लेकर एसडीएम सितारगंज के न मिलने पर उसके पेशगार को सौपा ज्ञापन। उनका कहना था कि रोडवेज बसे बाईपास से ही निकल जाती है जिससे महिलाओ, बजुर्गो व आने जाने वालों को भारी परेशानी का करना पड़ता सामना। अभी तक करोड़ो से बनने वाला रोडवेज बस अड्डा पड़ा है निर्माणाधीन। नगरवासियो ने एसडीएम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए की नारेबाजी। सितारगंज के दर्जनों नगरवासियो ने एसडीएम सितारगंज कार्यालय पहुँचकर रोडवेज बसों को बाईपास निकाले जाने और न रोके जाने को लेकर एसडीएम सितारगंज को सम्बोधित ज्ञापन एस डीएमके न मिलने पर पेशगार को देकर कहा है कि परिवहन(रोडवेज) बसे जो कि बाईपास रोड से निकल जाती है। वही रोडवेज बस चालक बसें नही रोकते जिससे आने जाने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर में रोडवेज की बसें न जाने से महिलाओ, बजुर्गो व छात्र-छात्राओं को बाईपास रोड पर घंटो बसों का इंतजार करना पड़ता है। जिससे अन्य राज्यो व जिलों में जाने वाले लोगो को परेशानी हो रही है। उनका कहना था कि यहाँ पर बीजेपी का विधायक सौरभ बहुगुणा है जो पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का पुत्र है। जिनके द्वारा करोड़ो की लागत से रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था लेकिन ये 4 साल से अधभर में लटका हुआ है। कोई सुनने वाला नही। उनकी मांग थी कि रोडवेज की बसें नगर से होकर जाये और बस चालक इन्हें रोककर आने जाने वालों को चढ़ाकर ले जाये। जिससे महिलाओ, बजुर्गो और छात्र-छात्राओ को बाहर जाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। इसको लेकर नगरवासियो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here