डोईवाला। किसानों की आय दोगुने करने के बातें अब जुमले साबित होते दिख रहे हैं। डबल इंजन सरकार किसानों की आय दोगुने करने के सब्जबाग तो किसानों को दिखा रही है। लेकिन उनके गन्ने के बकाया भुगतान पर मौन साधे हुए है। जिससे किसानों की आय नीचे गिर गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला के किसान गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर परेशान हैं। बरसाती सीजन में लोग धान, मक्का और दूसरी फसलों की बुआई की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन गन्ने का पेमेंट नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। चीनी मिल कर्मचारियों को भी वेतन देने के लाले पड़े हुए हैं। बृहस्पतिवार के दिन कांग्रेस पार्टी व राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल अधिकारियों से बातचीत करके ज्ञापन सौंपा।
चीनी मिल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...