स्थान-सितारगंज
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
हाई कोर्ट नैनीताल के आदेश के पालन करने को लेकर जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर के निर्देश पर सितारगंज कोतवाली में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को लेकर हुई एक सभी धर्मों के लोगो के साथ बैठक ।बैठक में प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों के बाहर की ओर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की की गई अपील।आज के बाद अगर किसी भी धार्मिक स्थल से बाहर की ओर बोलते हुए लाउडस्पीकर के मिलने पर प्रबंधको को देना होगा एक लाख जुर्माना नही देने पर हो सकती है कार्यवाही।
हाई कोर्ट नैनीताल के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा बैठके करके लगातार चारो धर्मो के लोगो को बताया जा रहा है कि धर्म स्थलों के बाहर की ओर लगे ज्यादा आवाज करने वाले लाउडस्पीकरों को हटालें।ओर हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार धर्मस्थलो के परिसर में ही आप मानको के अनुसार गुरुओ की भक्ति सुन सकते है।धर्मस्थलो के बाहर लाउडस्पीकरों को सुनने पर देना होगा भारी जुर्माना। इसी को लेकर कोतवाली सितारगंज में क्षेत्र के धर्म से जुड़े लोगों से प्रशासन की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी सितारगंज ऊधमसिंहनगर के द्वारा बताया गया कि माननीय हाई कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर द्वारा निर्देश दिए गए है कि चारो धर्मो के धर्म स्थलों पर ज्यादा शोर गुल करने वाले बाहर लगे लाउडस्पीकरों को हटाया जाये।इसी संदर्भ में बैठक करके सभी धर्मों के लोगो को बताया गया है कि आप लोग धर्म स्थलों में बाहर लगे लाउडस्पीकरों को हटा लें अन्यथा प्रबंधको पर एक लाख रुपये जुर्माना होगा।साथ ही कार्यवाही भी हो सकती है।वही वेकटहालो व अन्य जहाँ तेज आवाज में डीजे आदि चलाने के मालिकों को भी बता दिया गया है।कि आप लोग परमिशन पर ही डीजे आदि चला पाएंगे। वही लोगो द्वारा इस पर आपत्ति भी की गई है जिसमे लोगो द्वारा कहा गया है कि धर्म गुरुओं द्वारा लोगो को धर्म के बारे बताने के लिए कुछ समय तो देना चाहिए क्योंकि बजुर्ग,लूले लगड़े जो धार्मिक स्थलों तक नही पहुँच पाते है ऐसे लोगो के लिए ही लाउडस्पीकर आदि लगाए गए है।ऐसे में उन तक गुरुबाणी कैसे पहुँच पायेगी।इसके लिए हम माननीय हाई कोर्ट को अपील करते है कि उनको कुछ समय तक की तो अनुमति देनी चाहिए।कि ऐसे लोग भी सुन सके जो किसी तरह भी धार्मिक स्थलों तक नही पहुँच पाते है।