स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
मुस्लिम भाइयों के आने वाले त्योहार ईद को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर व कोरोना महामारी के चलते घरो में ही पर्व को मनाने को लेकर सितारगंज कोतवाली में सीओ सितारगंज की अध्यक्षता में नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ की गयी बैठक। बैठक में ईद को लेकर कोरोना महामारी में ईद कैसे मनाई जाए इसको लेकर की गई चर्चा।
मुस्लिम भाईयो की आने वाली ईद पर्व को लेकर सितारगंज कोतवाली में सीओ सितारगंज सुरजीत कुमार की अध्यक्षता में व कोतवाल सलाहउद्दीन खान के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई।जिसमे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ ईद पर्व को लेकर चर्चा की गयी।इसमौके पर बोलते हुए सीओ सितारगंज सुरजीत कुमार ने कहा कि मुस्लिम भाइयो की ईद का पर्व आने वाला है जिसको लेकर आज बैठक हुई है।जिसमे सब को बताया गया है कोरोना महामारी के चलते सभी मुस्लिम भाई अपने घरों में ही ईद पर्व को मनाये ओर नवाज भी अपने-2 घरों में ही अदा करे।और कुर्बानी भी परदे में ही दे खुले में न दे। वही सभी मुस्लिम भाइयों से अपील है कि आप लोग मस्जिदों में इक्कठे न हो और एक साथ नवाज न पड़े क्योकि कोरोना महामारी चल रही है।इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है।