जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह द्वारा पुलिस लाइन गोपेश्वर में आगामी शिवरात्रि पर्व, होली पर्व एवं चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित/ सुरक्षित एवं निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने हेतु समाज के समस्त वर्गों, धर्मो, समुदायों के व्यक्तियों, शांति समन्वय समिति के जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, नगर पालिका के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
उक्त गोष्ठी में सर्वप्रथम जनपद के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक महोदय का अभिवादन करते हुए समस्त प्रतिनिधियों द्वारा उनका सम्मान किया गया एवं पुष्प व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
जिलाधिकारी चमोली महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं महानुभावों से आगामी शिव रात्रि पर्व होली पर्व व चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित सुरक्षित एवं निर्विघ्न रुप से संपन्न कराए जाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए एवं उन सुझावों के अनुरूप व्यवस्था बनाए रखने हेतु आश्वस्त किया। पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग से निकट भविष्य में समस्त त्योहारों आयोजनों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आह्वान किया, इस पहल का उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधियों एवं महानुभावों द्वारा सराहना की गई एवं आश्वस्त किया गया कि जनपद चमोली में पूर्व की भांति शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रहेगी, तथा सामाजिक सौहार्द बना रहेगा। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय को गोपेश्वर एवं चमोली कस्बे में वाहन पार्किंग की नितांत आवश्यकता हेतु अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर यातायात को सुचारू रखने हेतु हर संभव प्रयास करने हेतु उपस्थित समस्त को आश्वस्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपील की गई थी आने वाले शिवरात्रि पर्व एवं होली पर्व के अवसर पर जनपद के समस्त वर्ग धर्म एवं समुदाय के लोग आपस में सौहार्द बनाए रखें एवं जनपद के समस्त जनता की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं कहा कि जनपद पुलिस जनपद के प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि प्रकाश में आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
उक्त गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री पीडी जोशी, निरीक्षक एल आई यू श्री विजय मठपाल,निरीक्षक कोतवाली चमोली श्री महेश चंद लखेड़ा, थानाध्यक्ष गोपेश्वर श्री दीपक रावत, श्री प्रकाश मिश्रा जिला अध्यक्ष व्यापार संघ चमोली, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अंकोला पुरोहित, श्री मोहन सिंह राणा अध्यक्ष व्यापार संघ पीपलकोटी, सुरेंद्र सिंह लिंगवाल, दीवान सिंह बिष्ट, मोहम्मद रिहान, मोहम्मद फुरकान अहमद, मो.उस्मान अंसारी, पवन राठौर, कुलदीप वर्मा आदि जनप्रतिनिधि गाना वह सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
उपरोक्त गोष्टी के अतिरिक्त जनपद के अन्य थाना अध्यक्षों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में शांति समिति की गोष्ठी आयोजित कर जन सहयोग के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बनाने हेतु अपील की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here