देहरादून
उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा विभाग के लिए बड़ा फेरबदल किया है। शासन द्वारा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर सचिव मीनाक्षी सुंदरम को दी गई है। ये निर्णय शिक्षा सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम के छुट्टी पर जाने के उपरांत लिया गया। बता दें सुंदरम ने प्रदेश में वर्चुअल क्लास समेत शिक्षा उन्नयन के किए कई कार्य किए हैं। मंगलवार को सचिव कार्मिक अरविंद सिंह हायंकि ने ये आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मीनाक्षी सुंदरम के पास ही शिक्षा सचिव थे, लेकिन हाल ही में हुए फेरबदल में उनसे शिक्षा विभाग वापस ले लिया गया था। अब शिक्षा सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम के छुट्टी पर जाने के चलते एक बार फिर यही जिम्मेदारी वापस मीनाक्षी सुंदरम को दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here